Rahul Gandhi disqualified: पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने से कांग्रेस (Congress) और मजबूत होगी और अगले साल होने जा रहे लोकसभा के आम चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) में उसे इसका राजनीतिक फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्यता से अयोग्य करार दिये जाने के बाद शुक्रवार को केरल (Kerala) की वायनाड (Wayanad) संसदीय सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था.
चिदंबरम का बयान
चिदंबरम ने ई-मेल के जरिए एक विशेष साक्षात्कार में राजनीतिक परिदृश्य के संबंध में कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस को समाप्त करने की अपनी इच्छा के तहत उसे ‘प्रमुख निशाना’ बना रही है ताकि क्षेत्रीय दलों को और आसानी से साध सके.
कांग्रेस का सफाया नहीं होगा देश में अघोषित आपातकाल
उन्होंने कहा, हालांकि कांग्रेस का ‘सफाया नहीं होगा’ और क्षेत्रीय दल भाजपा के खिलाफ ‘खड़े होंगे और लड़ेंगे.’ चिदंबरम ने कहा, देश में अघोषित आपातकाल है. उन्होंने कहा, आपातकाल के समय एक शिकायत यह थी कि प्रेस की स्वतंत्रता का गला घोंट दिया गया था. उन्होंने पूछा क्या आज हालात अलग हैं?
शशि थरूर का बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी चिदंबरम के सुर से सुर मिलाते हुए कहा था कि राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया ‘आत्मघाती गोल’ है. उन्होंने ये भी कहा कि आखिरकार इस मुद्दे का आखिरकार विपक्षी दलों और राहुल गांधी को ही फायदा मिलेगा.
कांग्रेस नेता लगातार इस मामले को लेकर बीजेपी के खिलाफ हमलावर हैं लेकिन दूसरी ओर एक दिलचस्प बात ये भी है कि राहुल गांधी को अयोग्य ठहराये जाने के बाद अभी तक बीजेपी के कई विरोधी नेताओं की प्रतिक्रिया नहीं आई है.