जगदलपुर। बस्तर जिले में धर्मांतरण का मामला सुलझ गया है। दरअसल, तोकापाल ब्लाक के भेजरीपदर गांव में धर्मांतरित महिला के शव को देवगुड़ी की परिधि में दफनाए जाने को लेकर विवाद उपजा था, जिसे सुलझाने के लिए 500 जवानों को तैनात किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, 8 दिन पहले भेजरीपदर गांव में एक परिवार के बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। लेकिन, धर्मांतरण की वजह से उस महिला के शव को गांव वालों ने वहां दफनाने से मना कर दिया, जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया थो, जो अब जाकर सुलझा है।
इस तनाव को सुलझाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव मौके पर पहुंचे। तनाव को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। साव ने दोनों पक्षों से मुलाकात कर बैठक ली, जिसमें यह फैसला लिया गया कि, धर्मांतरित परिवार अपने मूल धर्म को फिर से अपनाएगा। इस फैसले के बाद पूजा-पाठ करने के साथ ही परिवार अपने मूल धर्म में वापस लौटा। इस मामले को सुलझाने के बाद आज वहां तैनात 500 जवान वापस लौटेंगे।