Venus Transit 2023 Effects in Hindi: शुक्र ग्रह भौतिक सुख, धन, प्रेम, रोमांस, सौंदर्य, आकर्षण और यश देते हैं. इसलिए ये सब चीजें पाने के लिए कुंडली में शुक्र की अच्छी स्थिति होना जरूरी है. साथ ही समय-समय पर होने वाला शुक्र का राशि परिवर्तन सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालता है. आने वाले 6 अप्रैल 2023 को शुक्र राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शुक्र का अपनी ही राशि वृषभ में प्रवेश करना मालव्य राजयोग बनाएगा. मालव्य राजयोग 3 राशि वालों को बेहद शुभ फल देगा.
शुक्र गोचर देगा 3 राशि वालों को तगड़ा लाभ
मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए शुक्र गोचर से बन रहा मालव्य राजयोग तगड़ा लाभ देगा. कहीं से ढेर सारा पैसा मिल सकता है. कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. बड़े फैसले ले पाएंगे. करियर में तरक्की मिलेगी. धन की बचत करने में भी सफल रहेंगे.
कर्क राशि: शुक्र गोचर कर्क राशि वालों को कई तरह से लाभ देगा. कोई इच्छा पूरी होने से खुशी महसूस करेंगे. नया घर-गाड़ी या कोई कीमती चीज खरीद सकते हैं. घर-परिवार में शुभ-मांगलिक आयोजन हो सकता है. करियर में पदोन्नति, सैलरी में बढ़ोतरी मिलने के प्रबल योग हैं. व्यापार में लाभ होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए शुक्र गोचर करियर में उन्नति और धन लाभ के प्रबल योग बनाएगा. इन जातकों की इनकम बढ़ सकती है. कहीं से पैसा मिल सकता है. नौकरी में बदलाव कर सकते हैं. व्यापार में नया काम शुरू हो सकता है. आपको कुछ अच्छे मौके मिलेंगे जो लाभदायी साबित होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dainikpahuna.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)