प्यासे वन्य प्राणियों के लिए नए तालाब खुदवाये वन विभाग
रायपुर। मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष, एनीमल वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया के पूर्व को-आप्टेड मेम्बर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर का ध्यान आकर्षित कर कहा है कि वन्य प्राणियों को खासकर ग्रीष्म ऋतु में इंसानों की तरह प्यास लगती है और प्यास बुझाने वन्य प्राणी पानी की खोज में जंगलों में भटकते-भटकते सड़कों पर पहुंच जाते हैं तथा वाहनों से टकराकर अपने प्राण गंवा बैठते हैं। यह सिलसिला प्रदेश में वर्षों से चला आ रहा है परन्तु उसका हल अभी तक नहीं निकल पाया है।
रिजवी ने वन मंत्री सहित वन विभाग के अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा है कि वन्य प्राणियों की प्यास बुझाने एवं दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने वनों में नए तालाब खुदवायें जाएं तथा राजमार्ग पर या अन्य सड़कों से लगे वन क्षेत्र के बीच में ऐसी बाड़ बनाई जाए कि वन्य प्राणियों की प्यास एवं दुर्घटना में घायल होने या मरने से बचाया जा सके। वन्य प्राणियों की सुरक्षा शासन की जिम्मेदारी है तथा मानवता का तकाजा भी है। वन्य प्राणियों की प्यास बुझाना एवं दुर्घटना से बचाना विभाग का नैतिक दायित्व भी है।