रायपुर। छग हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर है. कुछ देर में राज्यपाल उन्हें शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल समेत कई मंत्री , विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बिलासपुर उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधिपति के रूप में शपथ लेने वाले चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने साल 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की है। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। करीब 21 साल की वकालत के दौरान उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और आपराधिक केस की पैरवी करते हुए अपनी पहचान बनाई। साल 2011 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्त कर दिया गया। साल 2013 में स्थायी जज नियुक्त होने के बाद से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में पदस्थ थे।