Odysse Electric Vehicle ने आज भारत में अपनी पहली हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. ओडिसी वेडर को 1,09,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. Odysse Vader न केवल कीमत बल्कि कई मायनो में बेहद ख़ास है. डेली-यूज के लिए ये इलेक्ट्रिक बाइक काफी मुफीद मानी जा रही है. कंपनी ने इसमें 18 लीटर की धारिता का स्टोरेज स्पेस दिया है. इसके अलावा ये बाइक कई अलग-अलग रंगों में भी उपलब्ध है, जिसमें मिडनाइट ब्लू, फेयरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्टी ग्रे कलर शामिल है.
ओडिसी वेडर को देश में ही तैयार किया गया है. वेडर के बुकिंग की बात करें तो इसे आज से ऑनलाइन या कंपनी के 68 डीलरशिप में सिर्फ 999 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है. इसकी डिलीवरी इस साल जुलाई से शुरू की जायेगी.
इस एप में मिलेंगे ढेरों फीचर्स
Odysse Vader को आप कंपनी के नए Odysse EV ऐप के जरिए भी कंट्रोल कर पाएंगे, ये एप कई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है जैसे कि इसमें आपको जियो फेंस, बाइक लोकेटर, एंटी थेफ्ट, इमोबिलाइजेशन, लो बैटरी अलर्ट, ट्रैक एंड ट्रैस जैसी कई फीचर्स को आप एक्सेस कर पाएंगे.
मोटर, चार्जिंग डीटेल्स और ड्राइविंग रेंज
Odysse Vader में 3000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 85kmph तक की टॉप स्पीड ऑफर करेगी. सेफ्टी के लिए इस बाइक में CBS, फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm की डिस्क ब्रेक दी गई है. चार्जिंग टाइम की बात करें तो इस बाइक में IP67 AIS 156 अप्रूव लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. ड्राइविंग रेंज की बात करें तो इको मोड में ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 125 किलोमीटर तक दौड़ सकती है.
बैटरी पैक और परफॉर्मेंस
कंपनी ने इस बाइक में 3.7 kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन (lithium-ion) बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो 3 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 6 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे का समय लगता है. इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है.