हाईकोर्ट में हुई सौम्या चौरसिया मामले की सुनवाई

छत्तीसगढ़। जेल में बंद निलंबित राज्य सेवा अधिकारी सौम्या चौरिसया मामले में आज HC में सुनवाई हुई। जानकारी के मुताबिक आज सुनवाई अधूरी रही,अब आगामी 4 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई होगी। पूरा मामला कोल परिवहन से जुड़े मनी लांड्रिंग का है.

ईडी ने जारी किया एक लेटर

ED ने 24 मार्च को एक लेटर जारी किया है। लेटर प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP और समान प्रशासन विभाग के सचिव को लिखा है। ईडी के लिखे लेटर के अनुसार, सौम्या चौरसिया और समीर विश्नोई के खिलाफ कुल मामले में जो ईडी ने कार्रवाई की है उसमें कुछ तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं। ईडी ने कोयला घोटाले में सौम्या चौरसिया को सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए मुख्य आरोपी बनाया है। इतना ही नहीं इस लेटर में समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया की संपत्ति का भी जिक्र किया गया है।


error: Content is protected !!