दिनदहाड़े बस को जलाया, नक्सली उत्पात से दहशत में यात्री

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से नारायणपुर की ओर जा रही यात्री बस को नक्सलियों ने रोक यात्रियों को बाहर निकाल कर बस को आग लगा दिया, जिसके बाद नक्सली वहां से चले गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि नारायणपुर से दंतेवाड़ा आ रही यात्री बस को शनिवार की सुबह मालेवाही-बोदली के बीच नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। ऐसी जानकारी थी कि इस सडक़ निर्माण के बाद से ही नक्सलियों के विरोध के चलते लंबे समय बाद आवाजाही शुरू की गई थी और यात्रियों को सुविधा मिल रही थी। किसी के हताहत होने की कोई अप्रिय घटना नहीं होने से राहत भी मिली है। सुरक्षा बल के जवान घटना स्थल पर रवाना हो गए हैं, इस घटना में नक्सलियों ने किसी भी यात्री के साथ कोई भी घटना को अंजाम नहीं दिया है। वहीं, आमजनों का कहना है कि नक्सलियों के द्वारा दिनदहाड़े बस को जला देने से यात्रियों के साथ ही ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है।

error: Content is protected !!