जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब को लेकर कही बड़ी बात…

पटियाला। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आज शाम को करीबन 5.30 बजे पटियाला जेल से रिहा किया गया. रोज-रेज के मामले में एक साल की सजा भुगत रहे सिद्धू को अच्छे व्यवहार की वजह से 10 महीने में ही जेल से रिहा किया गया है. जेल से बाहर निकलने पर बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों और परिजनों ने सिद्धू का स्वागत किया.

जेल से रिहा होते ही मीडिया से चर्चा में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की साजिश रची जा रही है. अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. यदि आप पंजाब को कमजोर करने की कोशिश करोगे तो आप खुद कमजोर होंगे.

इसके पहले सिद्धू के जेल से रिहा होने पर अगुवाई के लिए पहुंचे उनके बेटे करण सिद्धू ने मीडिया से चर्चा में बताया कि उन्हें दोपहर 12 बजे रिहा किए जाने की जानकारी दी गई थी. मां की तबीयत खराब है, मेरे ख्याल से वे रिहा होने के बाद सीधे घर ही जाएंगे. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने चंद रोज पहले कैंसर से ग्रसित होने की जानकारी देते हुए सिद्धू को बहुत मिस करने की बात कही थी.

error: Content is protected !!