बाड़े से भाग गया चीता: कूनो नेशनल पार्क से ओबान चीता गायब, ढूंढने में जुटी वन विभाग की टीम

भोपाल/श्योपुर। नामीबिया से मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीतों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा गया नर चीता ओबान (Oban Cheetah) भाग गया है. देर रात से ओमान कूनो नेशनल पार्क से लापता है. वन विभाग की टीम ओबान को ढूंढने में जुटी हुई है. इसकी सूचना लगने के बाद अफसरों के हाथ पांव फूल गए हैं.

जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार की रात नर चीता ओबान (Oban Cheetah) पार्क से भाग गया है. ओमान की आखिरी लोकेशन बड़ौदा गांव मिली है. ओमान के गले पर कॉलर आईडी लगी हुई है, जिससे उसकी जानकारी मिल पाई है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है. अब वन विभाग की टीम ओबान को ढूंढने में लग गई है.

इससे पहले मादा चीता ‘साशा’ (Sasha) की मौत हो गई थी. मादा चीता ‘साशा’ के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही दूसरी मादा चीता ‘सियाया’ ने चार शावकों को जन्म दिया था. यह भारतीय भूमि पर 1947 के बाद जन्मे चीता के पहले चार शावक हैं. जिसके बाद श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) प्रबंधन 19 चीतों की 24 घंटे निगरानी कर रहा था. बावजूद ओबन चीता भाग गया.

बता दें कि मध्यप्रदेश 17 सितंबर को उस समय चीता स्टेट बन गया था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन (birthday) पर एक समारोह में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा था. छह महीने पहले कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाया गया है. चार चीते खुले में घूम रहे हैं, तीन बड़े बाड़े में है और 12 चीते क्वारंटीन हैं. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार सभी चीतों की सेहत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

error: Content is protected !!