IPL 2023: VIRAT KOHLI ने IPL में बनाया विराट रिकॉर्ड, ROHIT को इस मामले में पछाड़ा

IPL 2023: विराट कोहली (VIRAT KOHLI) जब अपने फॉर्म में होते हैं तो उनके आगे कोई भी रिकॉर्ड बौना पड़ जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियन्स (MI) के बीच खेले गए मैच में कोहली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर कई विराट रिकॉर्ड अपने नाम किए. कोहली ने 46 गेंद में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मुंबई को 8 विकेट से हराकर सीजन का आगाज जीत के साथ किया. कोहली ने अपनी तूफानी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए.

बता दें कि, कोहली मुंबई के खिलाफ कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ पारी का आगाज करने उतरे. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने अपनी पारी का 28वां रन बनाने के साथ ही आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए. बतौर ओपनर यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह 7वें खिलाड़ी बने. बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन (5877), डेविड वार्नर (5282), क्रिस गेल (4480), गौतम गंभीर (3597), अजिंक्य रहाणे (3595) और केएल राहुल (3397) ही उनसे आगे हैं. कोहली ने आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में 3054 रन बनाए हैं.

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई के खिलाफ कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में यह उनका 45वां अर्धशतक था, जबकि उन्होंने 50वीं बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. आईपीएल में 50 बार 50 या इससे अधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में डेविड वार्नर शीर्ष पर हैं. उन्होंने यह कारनामा 60 बार किया है. उनके बाद कोहली (50), शिखर धवन (49) और एबी डिविलियर्स (43) का नंबर आता है.

अपनी विस्फोटक पारी के दौरान किंग कोहली ने मुंबई के कप्तान रोहित का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, यह 23वां मौका था जब कोहली ने 150 या इससे अधिक के स्ट्राइक रेट से 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हो. इस मामले में रोहित (22) दूसरे, एमएस धोनी (19) और सुरेश रैना (19) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. कोहली (909) मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर धवन (871) और तीसरे पर राहुल (867) का नाम आता है. वह (584) वार्नर के साथ संयुक्त रूप में आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में पहले स्थान पर धवन (707) का नाम आता है.

error: Content is protected !!