Shreyas Iyer Replacement: आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं. वहीं, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने औपचारिक रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दे दी है. इन सब के बीच केकेआर की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम ने श्रेयस अय्यर की जगह एक धाकड़ खिलाड़ी की अपनी टीम में एंट्री कराई है.
श्रेयस अय्यर की रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह जेसन रॉय (Jason Roy) को टीम में शामिल कर लिया है. केकेआर ने जेसन रॉय को उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा 2.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में जगह दी है. पीठ की चोट के कारण श्रेयस अय्यर आईपीएल से बाहर हो गए थे. वह अब लंदन में अपनी सर्जरी करवाएंगे. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए जेसन रॉय (Jason Roy) को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. जेसन रॉयने अब तक आईपीएल में कुल 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30.00 की औसत और 123.96 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं
पिछले साल आईपीएल में नहीं लिया हिस्सा
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले एक बड़ा झटका लगा था. इंग्लैंड के धुरंधर ओपनर जेसन रॉय को गुजरात ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन बायो बबल का हवाला देते हुए रॉय आईपीएल से बाहर हो गए थे. वैसे ये पहला मौका नहीं था यह दूसरी बार था जब जेसन रॉय ने आईपीएल से नाम वापस लिया था. आईपीएल 2020 में भी जेसन रॉय ने निजी कारणों से टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला लिया था. रॉय आखिरी बार आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए खेले थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह.