शराबबंदी पर CM भूपेश बघेल ने दिया ये बड़ा बयान

कहा- मैं कोई ऐसी घोषणा नहीं करूंगा, जिससे लोगों की जान जाए

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में Liquor Ban पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं कोई ऐसी घोषणा नहीं करूंगा, जिससे लोगों की (Liquor Ban in Chhattisgarhजान जाए.

दरअसल, दुर्ग में भेंट मुलाकात में सीएम भूपेश ने जनता से संवाद के दौरान शराबबंदी की मांग पर कहा कि मैं कोई ऐसी घोषणा नहीं करूंगा, जिससे लोगों की जान जाए. जब लॉकडाउन में शराब बंदी नहीं हो सकी तो अब कैसे होगी.
सीएम भूपेष बघेल ने कहा कि लॉकडाउन में लोग नशीली दवाई और स्प्रिट पीकर मर रहे थे. इसलिए पहले जन जागरूकता अभियान चलाया जाए. लोग नशा छोड़ने का संकल्प करें, तभी शराबबंदी होगी. सीएम ने गुजरात और बिहार का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि यहां आज भी शराब बिक रही है.

error: Content is protected !!