हर घर रक्तदाता का संदेश लेकर संस्कारधानी पहुंचे जयदेव राउत,किया गया रक्तदान करके स्वागत

राजनांदगांव।हर घर रक्तदाता, घर घर रक्तदाता अभियान छत्तीसगढ़ प्रवेश जयदेव राऊत ने 5 अक्तूबर को कलकत्ता से अपनी सायकल यात्रा प्रारंभ की वन्हा से मुंबई,झारखंड,बिहार,उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड,हरियाणा, दिल्ली,मध्यप्रदेश,गुजरात,महाराष्ट्र,होते हुए छत्तीसगढ़ के सिंह द्वार राजनांदगांव गत 7 अप्रैल को शाम 5बजे पहुंच,हर घर रक्तदाता घर घर रक्तदाता अभियान के तहत सायकल से पूरे हिंदुस्तान यात्रा में आज राजनांदगांव संस्कार धानी भूमि में आदरणीय जयदेव राउत  का स्वागत अभिनंदन सायकल से शहर भ्रमण करते हुए नांदगांव ब्लड बैंक में छात्र युवा मंच से शुभम देवांगन बी प्लस रक्तदान करके स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला रक्तवीर संगठन संघ अध्यक्ष रक्त मित्र फनेन्द्र जैन,प्रवीण सेठिया,अतीश पारख नागेश यदु,गुरूभेज मखीजा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष,तरुण अड़तिया,युनुस अजनबी,गुलशन पटेल एवं बड़ी संख्या में जिला रक्तवीर संगठन संघ के कार्यकर्ता उपस्थित होकर जयदीप रावत जी के समाज को जागृत करने के इस अभियान की तारीफ किया एवं आगामी यात्रा सफलता पूर्वक पूरी होने की शीतला माता जी से प्रार्थना किए,फनेंद्र जैन ने बताया कि जयदीप रावत जी अभी भारत के विभिन्न राज्यों से सायकल से रक्तदान जन जागरण करते हुए दूसरी बार इस अभियान में सायकल से राजनांदगांव पहुंचे है।

राजनांदगांव जिले के जिला रक्तवीर संगठन संघ,नवदृष्टि फाउंडेशन,समता युवा संघ,छात्र युवा मंच,यूनुस ब्लड ग्रुप,युवा रक्तवीर,मखीजा ब्लड ग्रुप एवं सभी संगठनों की तरफ से उनका स्वागत अभिनंदन गया।

error: Content is protected !!