जेल से रिहाई के बाद लालू यादव का पहला इंटरव्यू, जानें क्या बोले RJD सुप्रीमो

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने जेल से रिहाई के बाद पहली बार एबीपी न्यूज़ को दिए अपने इंटव्यू में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई पसंद नहीं करता है. लालू यादव ने बिहार की राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक बड़ी बेबाकी से अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि उन्होंने भक्त चरण दास को गाली नहीं है.

आरजेडी सुप्रीमो ने उनके 15 साल के शासन को जंगल राज कहने को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल तक उन्होंने स्थाई सरकार दी थी और दबे कुचले लोगों को हक और हुकूक दिया. मानसिक गुलामी से मुक्ति दिलाई. लालू यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि नीतिश कुमार ने बेईमानी नहीं किया और अधिकारियों का गलत इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि हर जगह यह पता चल गया था कि आरजेडी आगे चल रही है, इस वजह से ऐसा किया गया.

आरजेडी चीफ ने आगे कहा कि अगर वे चुनाव के दौरान होते तो जरूर फर्क पड़ता. उन्होंने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी और आरजेडी वर्कर्स ने सारा काम संभाल लिया है और जनता भी मान लिया है. लालू यादव ने तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के बीच विवादों को लेकर कहा कि दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है. बीजेपी ने गुमराह किया था. लेकिन भाई-भाई साथ है और सब ठीक चल रहा है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में बिहार के लोगों को मारा जा रहा है. 370 के वक्त भी मारा जा रहा था, ये कोई नई बात नहीं है. ऐसे में आतंकी ऐसा कर अपनी मौजूदगी दिखा रहे हैं. केन्द्र की राजनीति में भूमिका पूछे जाने पर लालू यादव ने कहा कि केन्द्र की राजनीति में हमारी भूमिका होगी विपक्षी पार्टियों का केन्द्र पर कब्जा कराना, इसके लिए सभी साथ बैठेंगे.

 

error: Content is protected !!