जंगली जानवर ने बाड़े में घुसकर 10 बकरियों का किया शिकार, खौफ में इलाके के लोग

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में अज्ञात जंगली जानवर ने बकरियों के बाड़े में घुस कर हमला बोल दिया। इस हमले में करीब 10 बकरियों को मौत हो गई है। वहीं 3 बकरी घायल हुईं है। बकरी पालक ने तेंदुए के हमले की आशंका जताई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पंचनामा बना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बता दें की माधव नेशनल पार्क में तीन बाघों के आने के बाद नेशनल पार्क की सीमा से सटे गावों में भय का माहौल पहले से बना हुआ है। जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है उसके कुछ ही दुरी पर महुअर नदी है सम्भवतः  हमलावर जानवर जंगल से नदी के किनारे होते हुए बस्ती में पहुंचा होगा। बकरी पालक धनीराम कुशवाह ने बताया कि बकरियां उसकी आय का एक मात्र सहारा थीं।

वहीं इस घटना के बाद से इलाके के लोग भी दहशत में आ गए। हालांकि किस जानवर ने बकरियों का शिकार किया है, ये अभी पता नहीं चला है। वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। लेकिन ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है।

error: Content is protected !!