भेड़ीकला की स्वेच्छा साहू ने गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित

राजनांदगांव।समीपस्थ ग्राम भेड़ी कला निवासी कु. स्वेच्छा साहू पिता त्रिवेंद्र साहू  ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। ग्राम पंचायत भेड़ी कला सरपंच कृष्णा साहू ने कु. स्वेच्छा साहू और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि सबसे कम उम्र में संगीत में डिप्लोमा करने के लिए स्वेच्छा साहू का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज  हुआ है। स्वेच्छा साहू उत्कर्ष कला केंद्र जमशेदपुर से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही है उनके संगीत गुरु का नाम श्री मानस भट्टाचार्य जी है। स्वेच्छा साहू 3 साल की उम्र में ही गीत गाना गा रही है और अभी तक 7 भाषाओं में गीत गा चुकी है, कुमारी स्वेच्छा साहू को  जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू, नीलमणि साहू महामंत्री, श्रीमती गीता घासी साहू ,माधव साहू संगठन सचिव,  महेश्वर साहू उपाध्यक्ष ,जगमोहन साहू ,रुपेंद्र साहू मीडिया प्रभारी,ग्राम पंचायत भेड़ीकला के सरपंच कृष्णा साहू ,पंचायत परिवार सहित समस्त ग्रामीणों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है। यह जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।

error: Content is protected !!