Sarkari Naukri:रखते हैं ये डिग्री, डिप्लोमा, तो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बिना परीक्षा पाएं नौकरी

Ordnance Factory Recruitment 2023: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, चंदा (Ordnance Factory) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती (Ordnance Factory Recruitment) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट munitionsindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे 30 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती (Ordnance Factory Bharti 2023) अभियान के तहत संगठन में 76 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

Ordnance Factory Recruitment के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या
ग्रेजुएट अपरेंटिस (ग्रेजुएट इंजीनियर): 6 पद
ग्रेजुएट अपरेंटिस (सामान्य स्ट्रीम): 40 पद
तकनीशियन अपरेंटिस (डिप्लोमा धारक): 30 पद

Ordnance Factory के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी शिक्षा बोर्ड से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में अंतिम वर्ष की डिग्री या सामान्य स्ट्रीम में डिग्री और इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा होना चाहिए.

Ordnance Factory Bharti 2023 के लिए आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष होनी चाहिए.

Ordnance Factory Recruitment के जरिए मिलने वाली सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन स्टाइपेंड ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए होते है, उन्हें Rs.9000/- प्रति माह और तकनीशियन अपरेंटिस के लिए Rs.8000/- प्रति माह दिया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक
Ordnance Factory Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
Ordnance Factory Recruitment 2023 आवेदन लिंक

Ordnance Factory के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन डिग्री/डिप्लोमा के अंतिम वर्ष की परीक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार इससे संबंधित विवरणों के लिए म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

error: Content is protected !!