बिरनपुर में घर को फूंकने की खबर, IG ने संभाला मोर्चा

बेमेतरा। बिरनपुर गांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. ग्राम बिरनपुर में हालात बेकाबू है. सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है. उपद्रवियों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया है. घर में भीषण आग लग गई है. साथ ही जोरदार ब्लास्ट से इलाका दहल चुका है.
इस दौरान IG आनंद छाबड़ा कमान ने कमान संभाली और उपद्रवियों को खदेड़ा. आईजी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उपद्रवियों को भगाया. वहीं घर में रखे गैस सिलेंडर भी फ़ट गए हैं. वहीं पुलिस की मौजूदगी में फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने में सफलता मिली. दरअसल, बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के विरोध में विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया. आज भाजपा और विहिप के कार्यकर्ताओं ने नगर में घूम घूम कर दुकानों को बंद कराया. बेमेतरा के व्यापारी संघ ने बंद को समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं. जिले के ब्लॉक मुख्यालय बेरला साजा नवागढ़ में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी.

error: Content is protected !!