पुलिस टॉर्चर के डर से अमृतपाल ने नहीं किया सरेंडर
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत सिंह ने पुलिस पूछताछ दौरान कई खुलासे किए हैं.सूत्रों अनुसार पपलप्रीत का कहना है कि अमृतपाल अभी भी पंजाब में ही है, पुलिस टॉर्चर के डर से अभी तक दोनों ने सरेंडर नहीं किया
हालांकि वह यह नहीं बता सकता कि अमृतपाल कहा है, किसके पास है? क्योंकि जब मीडिया में दोनों के बारे एक साथ होने की खबरे आई तो दोनों अलग-अलग हो गए, इसके बाद से उसे नहीं पता कि वह कहा गया?
बता दें कि गत दिवस पपलप्रीत को अमृतसर के कत्थूनंगल से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. अब उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा . पंजाब पुलिस अमृतसर एयरपोर्ट से पपलप्रीत को असम लेकर जा रही है.
पुलिस के सूत्रों ने कहा, ‘पपलप्रीत ने बताया कि वे दोनों हरियाणा, पटियाला, दिल्ली और पीलीभीत तक जाकर पंजाब में वापस लौट आए. पपलप्रीत ही अमृतपाल के रुकने का इंतजाम करता था. वे कार या बस से सफर करते थे. इसके अलावा लोगों से लिफ्ट भी ले लिया करते थे.’
पपलप्रीत ने यह भी माना कि पटियाला की बलबीर कौर और शाहबाद की बलजीत कौर उसके संपर्क में थीं. इसके अलावा दिल्ली में कुलविंदर कौर भी पपलप्रीत को अच्छी तरह जानती थी. दोनों ही पीलीभीत के सिख उपदेशक जोगा सिंह के संपर्क में भी थीं. पपलप्रीत ने यह भी माना कि अमृतपाल के जो वीडियो जारी हुए हैं वे उसी ने बनाए हैं. उसने बताया, हम पुलिस से भाग रहे थे. एक समय ऐसा भी आया जब हम दोनों ने सरेंडर करने का मन बना लिया था.
अमृतपाल कहां है?
अमृतपाल के बारे में सवाल पूछे जाने पर पपलप्रीत ने कहा कि उसके पास कोई कॉन्टैक्ट डीटेल नहीं है. उसका कहना है कि अमृतपाल पंजाब में ही है लेकिन पिछले हफ्ते के छापे के बाद वे दोनों अलग-अलग हो गए. सूत्रों का यह भी कहना है कि अमृतपाल को पकड़ने में वह पूरा सहयोग करना चाहता है. सोमवार को पंजाब पुलिस इंस्पेक्टर जनरल सुखचैन सिंह गिल ने कहा था कि पपलप्रीत अमृतपाल का मुख्य सहयोगी है. उसके खिलाफ एनएसए समेत अन्य 6 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पपलप्रीत पाकिस्तान के संपर्क में
पुलिस का कहना है कि पपलप्रीत पाकिस्तान के संपर्क में भी रहता था. एक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था कि पपलप्रीत होशियारपुर के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था. पुलिस ने कुछ दिन पहले एक इनोवा का पीछा किया था जिसपर से उतरकर कुछ लोग भाग गए थे. पुलिस का कहना है कि इसमें पपलप्रीत भी था.
क्यों अलर्ट पर है नेपाल पुलिस?
अमृतपाल की एंट्री को लेकर नेपाल पुलिस भी अलर्ट हो गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक अमृतपाल के यहां आने की जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बात में भी कोई सच्चाई नहीं है कि अमृतपाल की तलाश करने के लिए भारत के अधिकारी नेपाल आए हैं. बता दें कि अमृतपाल ने अपनी अलग-अलग पहचान से कई पासपोर्ट बनवाए हैं. 18 मार्च से वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.