अवैध हथियार (पिस्टल) मय स्वीफ्ट कार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सायबर सेल एवं थाना लालबाग पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

राजनांदगांव। आज 11 मार्च  को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ब्लाक नं 3 अटल आवास पेण्ड्री निवासी शेख सफदर कुरैशी अपने निवास के बाहर रखी सफेद रंग के स्वीफ्ट कार मे पिस्टल रखा है की सूचना पर घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभीषेक मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन पर प्रभारी सायबर सेल  उमेश बघेल एवं थाना प्रभारी लालबाग  जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम सायबर सेल एवं थाना लालबाग की टीम गठित कर शीघ्र तस्दीक/गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। टीम मौके पर पहुंचा जहां ब्लाक नं 3 अटल आवास के सामने सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी-04-एच.ए. 9733 को खड़ा पाया जिसमे एक व्यक्ति बैठा था जिस पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के सहयोग से उक्त व्यक्ति एवं कार की घेराबंदी कर तलाशी ली गई जिस पर कार के भीतर डिक्की मे रखा 01 नग लोहे का पिस्टल बरामद किया गया जिसमे मैग्जीन एवं राउंड नही था। मौके पर उपरोक्त व्यक्ति को पिस्टल रखने के संबंध मे लायसेंस/दस्तावेज की मांग करने पर उसके पास पिस्टल के संबंध मे कोई दस्तावेज लायसेंस नही होना बताया। पूछताछ में अपना नाम नाम शेख सफदर कुरैशी पिता शेख सत्तार कुरैशी उम्र 36 साल साकिन ब्लाक नं 3 अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 1 नग लोहे का पिस्टल बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार कर आरोपी के कब्जे से पिस्टल एवं स्वीफ्ट कार को समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया जेल।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, थाना लालबाग से उनि. आदित्य सिंह, सउनि. राजू मेश्राम तथा सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, आरक्षक मनीष वर्मा, अवध किशोर साहू, अमित सोनी, दुर्गेश भूआर्य का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!