मेष (Aries)-
मेष राशि वाले जातकों की बात करे तो आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए रुकी हुई योजनाओं को दोबारा शुरू करेंगे. आपके मित्र ही आपकी सहायता करेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनाएंगे. घर की साज-सज्जा पर आप काफी धन खर्च करेंगे. अनचाहे ख्यालों को दिमाग पर कब्जा करने से शांत रहने की कोशिश करें.
वृषभ (Taurus)-
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहने वाला है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. सीनियर भी आपके कार्यों में आपकी सहायता करेंगे. आप अपनी मीठी वाणी के कारण सभी लोगों से अपना काम करवाने में कामयाब रहेंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा.
मिथुन(Gemini)-
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. जो जातक व्यवसाय कर रहे हैं, वह व्यवसाय में नई-नई योजनाओं को लागू करेंगे. व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर भी जाएंगे. जो यात्रा उनके लिए लाभदायक रहेगी. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. आपने पहले निवेश किया हुआ था, उसका पूरा पूरा लाभ मिलेगा.
कर्क (Cancer)-
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में योगा, सुबह की सैर को शामिल करेंगे, जिससे आप अपने आपको काफी ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. आप जो भी करेंगे, उससे आप उससे आधे वक्त में ही कर देंगे, जितना वक्त आप अक्सर लेते हैं. यात्रा आपको थकान और तनाव देंगी लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद साबित होंगी.
सिंह (Leo)-
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका सुखद रहने वाला है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वह नौकरी में तरक्की के अवसर पाकर काफी खुश नजर आएंगे. परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा. आप परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थान पर घूमने जाएंगे, जहां आपके मन को शांति मिलेगी. राजनीति में सफलता प्राप्त होगी. नेताओं से मिलने के अवसर मिलेंगे. खुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीकों से अपना असर दिखाएगी.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. आपके सीनियर व जूनियर आपकी सहायता करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी, लेकिन ज्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह खराब कर सकती हैं.
तुला (Libra)-
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा. अभी आपको पुरानी नौकरी में ही टिके रहना बेहतर होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. आपका रुका हुआ धन किसी मित्र की सहायता से प्राप्त होगा.
वृश्चिक(Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. राजनीति में सफलता प्राप्त होगी. सभाओं को संबोधित करने का मौका मिलेगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना है. कल आप किसी के भी कहे में आकर कोई निवेश ना करें, नहीं तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
धनु (Sagittarius)-
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार के सभी लोग एक साथ मिलकर एक साथ कार्य करते हुए नजर आएंगे, सभी लोग अपने सुख-दु:ख भी बाटेंगे. आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना है और वरिष्ठ सदस्यों का आप पर आशीर्वाद बना रहेगा. घर से निकलते समय माता जी के पैर छूकर निकले, तो आपके सभी कार्य पूरे होंगे. पिताजी आपके व्यवसाय में धन खर्च करेंगे.
मकर (Capricorn)-
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. अपनी मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है. मस्तिष्क जीवन का द्वार है क्योंकि अच्छा बुरा सब कुछ इसी के माध्यम से आता है, यही जिंदगी की समस्या दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है.
कुंभ (Aquarius)-
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका सुखद रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातको को व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा, जिससे आर्थिक स्थिति उनकी मजबूत बनेगी. अपने रुके हुए सभी कार्यों को कर पाएंगे. संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. मकान, दुकान को खरीदने की योजना बना रहे थे, उसमें कामयाबी मिलेगी.
मीन (Pisces)-
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. आप अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में सुबह की सैर, योगा व ध्यान को शामिल करेंगे, जिससे आप अपने आप को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे.