रायपुर. रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट (Robotic Knee Replacement) के बाद अस्पताल में मरीजों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल का है, जहां इनकी रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट हुई है.
रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ प्रीतम अग्रवाल ने बताया कि ये सर्जरी पूरी तरह सफल और सुरक्षित होने के साथ-साथ पेनलेस भी है और मरीज ऑपरेशन के 24 घंटे के अंदर ही मरीज को चलाने की प्रैक्टिस शुरू कर दी जाती है.
85 वर्षीय मरीज को डॉक्टरों ने कह दिया था, घर में सेवा करो… आज वो चल रहे
डॉ सुनील खेमका ने बताया कि एक 85 वर्षीय मरीज को शहर के ही बड़े निजी अस्पताल ने ये कह दिया था कि वे अब कभी चल नहीं सकते है. इसलिए उनकी बिस्तर में ही सेवा कीजिए. लेकिन मरीजों के परिजनों ने डॉ सुनील खेमका से सलाह ली और उन्होंने ये आश्वासन दिया कि मरीज पूरी तरह ठीक हो सकते है और ऑपरेशन के बाद बाद वे चलने भी लगेंगे. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए फिट किया गया और 1 के बाद 1 दोनों घुटनों की रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई और आज वे अस्पताल में फिट है और चलना भी शुरू कर दिया है, वहीं उन्हें 2-3 दिनों में डिस्चार्ज करने की तैयारी है.
देंखे मरीजों के डांस का वीडियो