पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद रहेंगे.
करमजीत कौर दिवगंत कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी हैं, जिनका इसी साल जनवरी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
संतोख चौधरी के निधन के बाद से जालंधर की लोकसभा सीट खाली है. संतोख चौधरी एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता मास्टर गुरबंत सिंह सात बार विधायक और पंजाब के पूर्व कृषि मंत्री भी रहे. संतोख चौधरी के बड़े भाई जगजीत सिंह चौधरी पांच बार विधायक और स्थानीय निकाय मंत्री रहे.
उनके बेटे विक्रमजीत सिंह भी फिल्लौर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. संतोख चौधरी 2014 और 2019 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वह तीन बार विधायक के साथ-साथ 1992 और 2002 में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे.
इन पार्टियों में इनको मिला टिकट
जालंधर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट दिया है. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आम आदमी पार्टी से कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को टिकट मिला है.