रायपुर। आरक्षण विधेयक का मामला गर्माता जा रहा है। आरक्षण विधेयक मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। आरक्षण मामले में सीएम बघेल ने राजभवन की भूमिका पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण विधेयक पर अब तक राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं।
दरअसल, सीएम बघेल ने आरक्षण विधेयक मामले में राज्यपाल और राजभवन पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि राजभवन की भूमिका की समीक्षा होनी चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि राज्यपाल कितने दिनों तक विधेयक रोक सकते हैं? जनता से जुड़े मुद्दों को क्यों रोका जा रहा है ? इससे युवाओं को नौकरी, भर्तियों में परेशानी हो रही है।