दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के समन पर सियासत जारी है। भाजपा ने इस मामले में केजरीवाल पर शनिवार को जोरदार हमला बोला है। सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजे जाने के बाद भाजपा ‘आप’ और उसके मुखिया पर हमलावर बनी हुई है। भाजपा ने केजरीवाल शराब घोटाले का किंगपिन बताया है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शराब घोटाले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, अरविंद केजरीवाल जी, जिस मीटिंग में ये शराब घोटाले की साजिश रची जाती थी उसकी अध्यक्षता आप कर रहे थे… तो आप पर गाज क्यों नहीं गिरनी चाहिए? अरविंद केजरीवाल जी जनता को बताएं कि उनकी समीर महेन्द्रू से फेसटाइम पर बात हुई थी या नहीं? भाजपा नेता ने कहा कि आप जनता को यह भी बताइए कि शराब कारोबारियों से आपका क्या रिश्ता है? आपकी शराब नीति इतनी अच्छी थी तो इसको वापस क्यों लिया गया? अरविंद केजरीवाल का केवल एक ही काम है- लूट, खसूट और भ्रष्टाचार। अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिन हैं। ‘जैसे जैसे जुड़ रही है कड़ी, अरविंद केजरीवाल के पास आ रही है हथकड़ी…”
अब अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है.