जगदलपुर। चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गरमाया हुआ है। कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर लगातार भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे रमन सिंह ने भरोसे का सम्मेलन को लेकर सरकार पर निधाना साधा है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने भरोसे का सम्मेलन को लेकर कहा कि ये कांग्रेस का एक तमाशा था।
शराब से 30 प्रतिशत का अवैध करोबार हो रहा है, जिसका हिसाब ईडी लेगी। चुनाव से पहले जो वादे किए गए थे वो अभी तक पूरे नहीं हुआ हैं। इसीलिए तो राहुल की जगह प्रियंका गांधी को बुलाना पड़ा। उन्होंने भरोसे का सम्मेलन आई भीड़ को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर में सरकारी खर्च पर भीड़ जमा की गई थी, जिसका हमारे पास सबूत है। इस दौरान प्रियंका गांधी ने बस्तर को ब्रांड बताया, जबकि बस्तर को लोग पहले ही जानते हैं।
रमन सिंह ने आगे कहा कि तेंदुपत्ता का संग्रहण करने वाले हर संग्राहक को 6000 रुपए तक का नुकसान हो रहा है। आदिवासियों को पट्टा बांटे जाने को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने 44 हजार आदिवासी पट्टे बांटे हैं, जबकि कांग्रेस ने 13 हजार सालाना पट्टे बांटे हैं। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम विज्ञापन के बहाने झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस से भरोसा टूटा चुका है और अब फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है।