Arvind Kejriwal PC: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में तलब कर लिया है. 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर अब दिल्ली के सीएम ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी (PM Modi) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने कहा कि वो निश्चित समय पर पूछताछ में जरूर शामिल होंगे.
हथकंडे अपना रही ईडी: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई घोटाला नहीं हुआ है. मनीष सिसोदिया को फंसाने के लिए ईडी, कई लोगों को आम आदमी पार्टी के नेताओं का नाम लेने का दबाव बना रही है. केजरीवाल ने एक गवाह का नाम लेते हुए कहा कि उसने अपने वकीलों को बताया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का नाम लेने का दबाव बनाने के लिए उस पर टॉर्चर किया गया.
मोबाइल और सिम कार्ड की थ्योरी बेकार: केजरीवाल
अपनी पीसी में केजरीवाल ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर इस मामले की जांच की तो केंद्रीय एजेंसिया मनीष सिसोदिया को लेकर कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड की थ्योरी बता रही हैं, वो भी बेबुनियाद है. ईडी और सीबीआई ने कहा की मनीष सिसोदिया ने अपने 14 मोबाइल फोन तोड़ दिए नष्ट कर दिए. लेकिन 5 फोन ईडी के पास है और बाकी 9 फोन इस्तेमाल हो रहे है और ईडी सीबीआई जानती है की फोन चल रहे है.
‘नाम लेने से कोई आरोपी नहीं हो जाता’
केजरीवाल ने कहा, ‘सिर्फ नाम लेने से कोई दोषी नहीं हो जाता है. अगर मैं ये कहूं कि मैंने 17 सितंबर को मोदी जी को 1000 करोड़ रुपए दिए, अब करो गिरफ्तार मोदी जी को. क्या बिना सबूत के कर सकते हो मोदी जी को. आखिर इस देश में मोदी जी क्या करना चाहते हैं उन्हें ये बताना चाहिए ये एक बहुत बड़ी साजिश है, आम आदमी पार्टी के किए जा रहे अच्छे कामों को रोकने के लिए. इसमें केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है.’
‘कोई घोटाला नहीं हुआ’
केजरीवाल ने कहा, ‘इस मामले में अबतक 400 से ज्यादा रेड हो चुकी है. शराब घोटाले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया जा रहा है. आज तक एक भी रुपया किसी भी नेता के यहां नहीं मिला. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि किसी ने कोई भी पैसा नहीं लिया. शराब पॉलिसी ट्रांसपैरेंट थी, उसमें कोई भी घोटाला नहीं हुआ. उससे रेवेन्यू बढ़ना था. इसलिए केंद्र ने आम आदमी पार्टी की सरकार को फंसा दिया.’
‘पीएम का मकसद भ्रष्टाचार रोकना नहीं’
केजरीवाल ने कहा, पीएम मोदी का मकसद भ्रष्टाचार हटाना नहीं है बल्कि उनका टारगेट है अरविंद केजरीवाल, क्योंकि आपने नंबर 2 को गिरफ्तार कर लिया, नंबर 3 को गिरफ्तार कर लिया और अब मुझे टारगेट किया गया है.’