Umesh Pal Murder Accused: उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) को सुलझाने में जुटी यूपी एसटीएफ (UP STF) को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को पकड़ लिया है. गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी है. गुड्डू मुस्लिम महाराष्ट्र के नासिक (Nasik) में छिपा हुआ था. यूपी एसटीएफ ने लोकेशन ट्रेस करके गुड्डू मुस्लिम को ढूंढ निकाला है. गुड्डू मुस्लिम इस केस को सुलझाने में अहम कड़ी साबित हो सकता है क्योंकि मरने से पहले अतीक अहमद (Atique Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) आखिरी शब्द भी गुड्डू मुस्लिम ही थे. अशरफ ने जैसे ही गुड्डू मुस्लिम बोला, हमलावार ने अतीक अहमद के सिर में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी. फिर इसके तुरंत बाद अशरफ को भी गोलियों से भून दिया गया.
अतीक की पत्नी आज करेगी सरेंडर!
इस बीच, खबर है कि अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन भी आज सरेंडर कर सकती है. माना जा रहा है शाइस्ता अपने पति अतीक और देवर अशरफ के जनाजे में जरूर शामिल होगी. शाइस्ता अपने बेटे असद को आखिरी बार नहीं देख पाई थी.
सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग जारी
बता दें कि अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के घर हाईलेवल मीटिंग जारी है. अलर्ट के बीच सीएम योगी का हर 2 घंटे में अधिकारियों को रिपोर्ट देने का निर्देश है. सीएम योगी ने प्रयागराज की बैठक के अलावा अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सैंपल
गौरतलब है कि प्रयागराज के SRN अस्पताल में थोड़ी देर में अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम होगा. दोनों को आज ही दफनाया भी जाएगा. अतीक-अशरफ को दफनाने के लिए 2 कब्र खोदी जा रही हैं. हत्या के बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वारदात से जुड़े सैंपल ले लिए हैं.