हेट स्पीच मामले में जवाब देने थाने पहुंचे BJP के कई बड़े नेता

नारायण चंदेल ने शिकायत को बताया झूठा

रायपुर. हेट स्पीच मामले में जवाब देने भारतीय जनता पार्टी आज सिविल लाइन थाने पहुंची. बीजेपी मुख्यालय से रास्ते भर नारेबाजी करते हुए बीजेपी नेता कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे. वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस शिकायत को झूठी शिकायत बताया है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हेट स्पीच मामले में बीजेपी नेताओं की शिकायत की थी, जिसमें 8 नेताओं को एसएसपी ने नोटिस जारी किया था. जिसके बाद बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता जवाब देने थाने पहुंचे.

बता दें कि, बिरनपुर हत्याकांड मामले में सोशल मीडिया में नफरती पोस्ट फैलाने बीजेपी नेताओं को नोटिस जारी हुआ था. नेता कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर बैठकर खूब नारेबाजी भी की.

error: Content is protected !!