मुंबई। बीसीसीआई ने रविवार को रणजी समेत तमाम घरेलू टूर्नामेंट की प्राइज मनी में बड़े इजाफे की घोषणा की. रणजी ट्रॉफी की विजेता टीम को अब 2 करोड़ की जगह 5 करोड़ और रनरअप टीम को 1 करोड़ की बजाए 3 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी. वहीं लूजिंग सेमी फाइनलिस्ट को 50 लाख के बजाए 1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.
वरिष्ठ महिला वन डे ट्रॉफी की विजेता टीम को अब 6 लाख की जगह 50 लाख का इनाम मिलेगा. सीनियर वुमेंस टी20 ट्रॉफी के लिए विजेता टीम को 5 लाख की जगह 40 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. वहीं रनरअप टीम को 25 लाख रुपए का प्राइज़ मिलेगा. ईरानी कप की प्राइज़ मनी डबल हो चुकी है. अब विनर टीम को 25 लाख नहीं बल्कि 50 लाख रुपए मिलेंगे.
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की विजेता टीम को 80 लाख और रनरअप टीम को 40 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए नई प्राइज़ मनी 1 करोड़ रुपए कर दी गई है, जो पहले 30 लाख रुपए थी. दिलीप ट्रॉफी की प्राइज़ मनी 40 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दी गई है. प्रोफेसर डीबी देवधर ट्रॉफी की विजेता टीम को 30 लाख की जगह 1 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा.