सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 9 लोगों को नोटिस जारी

राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्ग दर्शन में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाओं से जुड़े पोस्ट या विडियो शेयर करने वालों के विरूद्ध अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में निगरानी बनाये रखने हेतु हिदायत दिया गया था। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने संबंधी पोस्ट करने की शिकायत प्राप्त होने पर संबधित व्हाट्सप ग्रुप के सदस्य धीरज पटेल एवं ग्रुप एडमिनों सहित कुल 9 लोगों को पोस्ट के संबध मे 2 दिवस के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब आज 17 अप्रैल को पूर्व में किये गये पोस्ट से किसी धर्म या धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंची हो तो इसके लिए सार्वजनकि रूप से माफी मांगी गई है। साथ ही उक्त सदस्य या ग्रुप एडमिनों सोशल मीडिया में इस तरह की पोष्ट दोबारा न हो इस संबंध पर पूरी तरह से सावधान रहना एवं सदस्यों को हिदायत दिया गया। राजनांदगांव पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाओं से जुड़े पोस्ट या विडियो शेयर करने वालों पर पैनी नजर रखी हुई है।

error: Content is protected !!