पीएम मोदी सहित 40 नेताओं का नाम, सीएम योगी भी करेंगे प्रचार
बेंगलुरु. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दलों ने चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है. पहले उम्मीदवारों की लिस्ट और अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की जा रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्टा जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित 40 लोगों के नाम शामिल हैं.
कर्नाटक में सीएम योगी आदित्यनाथ की 26 और 30 अप्रैल के अलावा 6 मई को कर्नाटक में रैली की तैयारी है. स्टार प्रचारक की लिस्ट में कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा, कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कुटील, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बस्वराज बोम्मई, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्री मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, कर्नाटक के पूर्व सीएम डीवी सदानंद गौड़ा का नाम शामिल है.
गौड़ा का नाम शामिल है.
इसके अलावा लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम शामिल है. बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को मतगणना होगी. कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है.
पार्टी प्रबंधकों के मुताबिक राज्य को जिन 6 क्षेत्रों में बांटा गया है, उनमें से प्रत्येक में पीएम मोदी की कम से कम तीन रैलियां करने की योजना है. इनमें से हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में जहां करीब 40 सीटें हैं, वहां पीएम मोदी की और रैलियां हो सकती हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कम से कम 20 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.