IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा, जो 3.30 बजे से चंडीगढ़ में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा.
बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं. इसमें उसे दो में जीत और तीन में हार मिली है. अभी उसके चार अंक हैं. वहीं पंजाब ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं. इसमें उसे तीन में जीत मिली है. अभी उसके छह अंक हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अब तक IPL 2023 में अपना खाता भी नहीं खोल पाया है. टीम ने 5 मैच खेले हैं. इसमें उन्हें एक में भी जीत नहीं मिली.
अब तक सीजन में दिल्ली को लखनऊ, गुजरात, राजस्थान, मुंबई और बेंगलुरु ने हराया है. दिल्ली पॉइंट्स टेबल पर 0 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर है. अगर दिल्ली जीत भी जाता है तो 2 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर ही रहेगा. दिल्ली के ऊपर हैदराबाद 4 पॉइटंस के साथ है.
पंजाब और बेंगलुरु का पॉसिबल प्लेइंग-11…
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, मोहित राठी, ऋषि धवन.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और विजयकुमार वैशाख.
इम्पैक्ट प्लेयर: डेविड विली, आकाश दीप, कर्ण शर्मा और अनुज रावत.
DCऔर KKR का पॉसिबल प्लेइंग-11…
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और कुलदीप यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राइली रूसो, मुकेश कुमार, अमन हकीम खान और यश धुल.
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और लाॅकी फर्ग्यूसन.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज, टिम साउदी, डेविड वीजा, वैभव अरोड़ा.