अजय चंद्राकर के बयान पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया पलटवार

रायपुर। इस साल अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस और भाजपा में लगातार बयानबाजी जारी। इस बीच कौशल्या महोत्सव को लेकर भी दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हमलावर है। कौशल्या महोत्सव को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। अजय चंद्राकर ने कौशल्या महोत्सव को लेकर कहा था कि ‘एक समाचार आया था की कौशल्या महोत्सव में राम वन गमन पथ में शराब बेचेंगे, शराब बेचने की शुरुआत कौशल्या महोत्सव से की जाएगी, माता कौशल्या का जन्म कहा हुआ था’, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया।
पूर्व मंत्री अजय चंन्द्राकर के बयान पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पलटवार किया है। PCC चीफ मोहन मरकाम ने अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है। माता कौशल्या चंदखुरी की रही है। हमारी सरकार ने माता कौशल्या का भव्य मंदिर बनवाया। राम वन पथ गमन का विकास भी किया।’
इसके आगे उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि ’15 साल सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी ने कुछ नहीं किया। जब-जब चुनाव आते है तब वे भगवान राम को याद करते है। बीजेपी को अब कुछ सूझ नहीं रहा है। कांग्रेस ने उनसे मुद्दे छीन कर काम भी किया है, इसलिए बीजेपी को तकलीफ हो रही है।’

error: Content is protected !!