भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद
बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat) में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ (police-naxalite encounter) हुई है. यह मुठेभड़ गढ़ी थाना क्षेत्र के कांधला के जंगलों में हुई है. पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार (two female Maoists killed) गिराया है. मारी गई महिला नक्सली में सुनीता भोरमदेव एरिया कमांडर और सरिता खटिया मोचा गार्ड बताई जा रही है. इन दोनों पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था. रात 9 बजे सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री और हथियार बरामद हुआ है.
इस मुठभेड़ में और नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. हॉक फोर्स के जवानों ने जंगल में तलाश शुरू कर दी है. आईजीपी बालाघाट संजय कुमार समेत हॉक फोर्स के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. गौरतलब है कि पिछले साल भी पुलिस ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था.