CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए CRPF ने कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के पदों की भर्ती (CRPF Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हुई थी. CRPF Bharti 2023 के तहत कुल 9212 पदों को भरा जाएगा. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
CRPF Recruitment के लिए भरे जाने वाले पद
पुरुष – 9105 रिक्तियां
महिला – 107 रिक्तियां
कुल पदों की संख्या- 9212
CRPF Bharti के लिए आवश्यक तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 27 मार्च
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल
CRPF Recruitment के तहत मिलने वाली सैलरी
उम्मीदवारों का इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन होने पर उन्हें वेतन के तौर पर लेवल-3 के जरिए 21700 रुपये 69100/- रुपये दिए जाएंगे.
CRPF Bharti के लिए शैक्षिक योग्यता
CT/ड्राइवर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए.
सीटी/मैकेनिक मोटर व्हीकल – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही मोटर मैकेनिक में 02 साल का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में एक साल का अनुभव होना चाहिए.
(पायनियर विंग) सीटी (मेसन / प्लंबर / इलेक्ट्रीशियन) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक
CRPF Recruitment 2023 के लिए आवेदन लिंक
CRPF Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
CRPF Recruitment के लिए आवेदन शुल्क
पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100/- रुपये का भुगतान करना पड़ेगा जबकि एससी/एसटी, महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.