जंगल सफारी में कूलर लगाए गए, वन्य प्राणियों को गर्मी से मिल रही राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. इस बीच रायपुर के जंगल सफारी में गर्मी से जानवरों को राहत देने को खास इंतजाम किए गए हैं. जंगल सफारी में रह रहे जानवरों के लिए कूलर और पंखे का इंतजाम किया गया है. प्रचंड गर्मी में जानवरों की रक्षा के लिए जंगल सफारी में खासा इंतजामात किए गए हैं.

रायपुर जंगल सफारी के प्रभारी हीरासिंह ठाकुर ने बताया कि, यहां कूलर, पंखा सहित कई व्यवस्थाएं की गई है. जिससे जानवरों को गर्मी से राहत मिल सके. शेर, बाघ और भालू के लिए कूलर का इंतजाम किया गया है. इनके पिंजरे के सामने बड़ा-बड़ा कूलर लगाया गया है. इस कूलर को दोपहर के वक्त चलाया जाता है ताकि जानवरों को प्रचंड गर्मी से बचाया जा सके.

रायपुर के जंगल सफारी में गर्मी में जानवरों की प्यास बुझाने के लिए छोटे-छोटे तालाबों की भी व्यवस्था की गई है. ताकि ये जानवर इन तालाबों में अपनी प्यास बुझा सके. कुछ जानवर इन छोटे तालाबों में गर्मी से राहत पाने को नहाते भी हैं. जंगल सफारी में जगह जगह पानी की व्यवस्था की गई है. चिकित्सकों की सलाह पर जानवरों के सेहत के लिए पानी में पाउडर भी मिलाया जाता है.

error: Content is protected !!