जंतर-मंतर में फिर धरने पर बैठे पहलवान, जानिए क्या है उनका दर्द…

दिल्ली। भारत के पहलवान एक बार फिर आंदोलन पर उतर आए हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की शिकायत है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ इस साल जनवरी में किए गए प्रदर्शन में आश्वासन देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

विरोध-प्रदर्शन में बैठे पहलवान बजरंग पुनिया और कई अन्य पहलवानों ने कहा कि हम यहां कुश्ती को बचाने के लिए हैं. हमारे पास सिर्फ एक मुद्दा है. विरोध का कारण यह है कि (संघ के अध्यक्ष के खिलाफ) अब तक कुछ भी नहीं किया गया है. हम शाम 4 बजे बैठेंगे और बात करेंगे. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस शिकायत दर्ज की गई है, तो उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल – कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है.

error: Content is protected !!