मेष(Aries)-
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आपको अपने जूनियर व सीनियरो का भी सहयोग मिलेगा. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें कामयाबी मिलेगी. दूसरों की सफलता को आप सरहाकर उसका लुत्फ ले सकते हैं.
वृषभ (Taurus)-
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बेहतर रहने वाला है. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार के सभी लोग मिलकर किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे. कल आपके ऊपर परिवार की कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे. आप जीवन साथी के साथ परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे.
मिथुन(Gemini)-
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें कल का दिन आपका बहुत बढ़िया रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातको को व्यापार में अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आप अपने रुके हुए सभी कार्यों को पूरा करेंगे. क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय ना करें. यह आपके बच्चे के हितों को हानि पहुंचा सकता है. व्यापार में कल अच्छा खासा मुनाफा होने की संभावना है.
कर्क (Cancer)-
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. परिवार वाले सभी लोग मिलकर किसी रिश्तेदार के यहां पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल-मिलाप होगा किसी खास व्यक्ति से भी मुलाकात होगी, जो आपकी आय में बढ़ोतरी करने में सहायता करेंगे. आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए खूबसूरत फूल की तरह खेलेगी. खर्चों पर काबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ जरूरी चीजें ही खरीदें.
सिंह (Leo)-
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. अविवाहित लोगों के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगेगी लेकिन संतान के विवाह संबंधित कोई भी निर्णय बहुत सोच समझ कर ले. भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे पुरानी यादें ताजा होंगी. आप मित्र के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे. घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा. बच्चे आपसे कुछ फरमाइशे करेंगे, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. परिवार का सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. जो लोग राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय अच्छा है. कल आप खुद को सुकून में और जिंदगी का लुत्फ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे. आपके मन में जल्दी पैसा कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी.
तुला(Libra)-
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. व्यापार कर रहे जातकों को व्यापार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. कल का दिन आपका फायदेमंद साबित होगा. कल किसी पुरानी बीमारी में काफी आराम महसूस करेंगे. जेवर और एंटीक में निवेश फायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा. आपका मजाकिया स्वभाव सामाजिक मेलजोल की जगह पर आपकी लोकप्रियता में इजाफा करेगा.
वृश्चिक(Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. सेहत से जुड़ी परेशानियां असहजता का कारण बन सकती है, उनको बचाने के प्रयास कल असफल हो सकते हैं. हालांकि आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति जल्दी सुधरेगी. ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हो. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, कल आपका दु:ख बर्फ की तरह पिघल जाएगा.
धनु (Sagittarius)-
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. जीवन साथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. परिवार वालों की तरफ से कोई सरप्राइस पार्टी मिलेगी.
मकर (Capricorn)-
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे. पिताजी आपके व्यवसाय में कुछ धन खर्च करेंगे. पैतृक व्यवसाय कर रहे जातक पैतृक व्यवसाय में कुछ बदलाव करेंगे, जिसके लिए अपने वरिष्ठो से बातचीत करेंगे. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं.
कुंभ (Aquarius)-
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. कल आप अपने आप को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे. कल आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी.
मीन (Pisces)-
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. सरकारी क्षेत्रों से आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा. जो कानूनी कार्य चल रहे थे, वह भी समाप्त होंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अपने दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. व्यवसाय में आप नई-नई योजनाओं को शुरू करेंगे, जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे.