बेंगलुरु. कर्नाटक में चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों ने जीत की तैयारी शुरू कर दी है. ताबड़तोड़ रैलियां और रोडशो किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी आज चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में रोडशो किया. इस दौरान हजारों की संख्या में सड़क पर समर्थक दिखे. लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. रोड शो के दौरान जगह-जगह फूल बरसाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया गया.
इस रोड शो के बाद गृहमंत्री अमित शाह सकलेशपुरा जाएंगे, जहां वह दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ावा देने के लिए एक और रोड शो करेंगे. मैसूर वापस जाने के बाद वह शाम को एक विशेष विमान से उत्तरी कर्नाटक के हुबली के लिए रवाना होंगे. यहां अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ चुनावी कार्यसमिति की बैठक करेंगे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah holds roadshow in Gundlupet of Chamarajanagar district, Karnataka#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/NhMJ7UAt2Y
— ANI (@ANI) April 24, 2023
वहीं भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा दोपहर को एक विशेष विमान से बेंगलुरु आएंगे और यहां से वह एक हेलीकॉप्टर से चिक्कबल्लापुर जिले के शिद्लघट्ट जाएंगे. नड्डा शिद्लघट्ट में दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक एक घंटे के लिए रोड शो करेंगे. इसके बाद वह बेंगलुरु ग्रामीण जिले में शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक एक अन्य रोड शो में भाग लेने के लिए होसकोट जाएंगे. शाम को वह बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली में पार्टी की एक बैठक में भाग लेंगे और चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
रात्रि का भोजन करने के बाद वह विशेष विमान से दिल्ली लौटेंगे. सत्तारूढ़ भाजपा की नजर कर्नाटक में फिर से सत्ता में आने पर है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना की जाएगी.