गुरदासपुर. पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा. दरअसल, जिले के सीमावर्ती गांव शाहपुर अफगाना में गेहूं की कटाई करवा रहे एक किसान को खेतों में 2 पैकेटों में बंधी 2 किलो हेरोइन मिली.
सूचना मिलते ही पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर पहुंच कर हैरोइन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
किसान प्रभजिन्द्र सिंह अपने खेतों में गेहूं की कटाई करवा रहा था. इसी दौरान अचानक खेत में पीले रंग का एक लिफाफा मिला. इसमें कोई आपत्तिजनक चीज होने के शक पर किसान ने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने मौके पर जाकर यह पैकेट कब्जे में लिया तो उसमें 2 किलो हैरोइन मिली. इस लिफाफे पर इंडीकेटर भी लगे थे. पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ इलाके में फिर से सर्च अभियान शुरू किया है.
वहीं इससे पहले जिले के सीमावर्ती कस्बा डेरा बाबा नानक के गांव शाहपुर गोराया में गेहूं की कटाई करते समय किसानों को खेत में से एक टूटा हुआ ड्रोन मिला था.इस ड्रोन को काऊंटर इंटैलीजैंस ने कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है.