सोना चांदी चमकाने के बहाने गहनों पर किया हाथ साफ, महिला ने की थाने में शिकायत

बालोद। दल्लीराजहरा के वार्ड 26 में पाउडर से आभूषण चमकाने का झांसा देकर दो आरोपी सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। प्रार्थी गीता सिंग ने पुलिस को जानकारी दी है कि 23 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे घर में 25 से 26 साल के दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे। दोनों ने बताया कि उजाला कंपनी से सोना-चांदी के जेवरात को चमकाने का पावडर लाए हैं। जिसके प्रचार-प्रसार करने पहुंचे हैं। पाउडर का प्रयोग कैसे करते हैं, यह बताने के लिए सोने के जेवरात और हल्दी पाउडर मंगवाया।

जिसके बाद सोने की दो चैन व एक ईयर रिंग, दो लाॅकेट काे लाकर दिया। दोनों ने पाउडर को एक स्टील टिफिन में घोल कर जेवरात को डुबाया। कुछ देर बाद अंदर ले जाकर गर्म करने से सोना साफ हो जाएगा कहकर टिफिन का ढक्कन बंद कर मुझे दिया। अंदर जाकर जब टिफिन को चेक किया तो सोने के जेवरात गायब थे। घर के बाहर पहुंची तो दोनों व्यक्ति फरार हो गए थे। आसपास पता करने पर कोई सुराग नहीं मिला। दल्लीराजहरा थाने में अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!