विविध आयोजनों के साथ 11 दिन तक याद किये गये शहीद जवान

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन व कुशल मार्गदर्शन में तथा रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में राजनांदगांव पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान के लिए रक्षित केंद्र में 21 से 31 अक्टूबर तक शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। इस स्मृति दिवस कार्यक्रम के दौरान शहर के युवा, बच्चों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों व अधिकारी/ कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं व मनोरंजन के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया गया।

उक्त आयोजन के दौरान शहर के युवा एवं बच्चों, पुलिस परिवार तथा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान शहीदों के सम्मान में साइकिल रैली निकाली गई जिसमें पुलिस अधीक्षक ने सम्मिलित होकर शहीदों को नमन किया। शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन व प्रेस क्लब के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन की टीम ने सफलता प्राप्त की। शहीद स्मृति दिवस पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुलिस परिवार व वॉलीबॉल संघ राजनांदगांव टीमों के मध्य फाइनल खेला गया जिसमें पुलिस परिवार विजेता रही। इस आयोजन में सबसे ज्यादा दर्शनीय कबड्डी प्रतियोगिता रही इस प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामीण अंचल पाना बरस खपरी कला की टीमों ने भी हिस्सा लिया जिसके अंत में पीटीएस राजनांदगांव और खैरागढ़ अनुभाग के मध्य फाइनल खेला गया जिसमें खैरागढ़ की टीम द्वारा जीत हासिल की। इसी तरह महिला कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर पुलिस महिला टीम और जूनियर पुलिस महिला टीम के मध्य फाइनल खेला गया जिसमें जूनियर महिला पुलिस राजनंदगांव द्वारा जीत हासिल की गई। शहीद स्मृति दिवस के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें विजेता व उप विजेताओं को आज समापन कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

 

error: Content is protected !!