नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमान मुख्यालय ने सिविलियन कर्मिकों की भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. रसोइए के पद के लिए होने वाली इन भर्तियों के लिए 20 जून आखिरी तारीख निर्धारित की गई है. आमेलन और स्थानांतरण के लिए इच्छुक उम्मीदवार भी इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, रसोइए की भर्ती के लिए पदों की संख्या नौ (9) है, कोच्चि के लिए पांच, अलवेई के लिए दो और लक्षद्वीप द्वीपसमूह के लिए दो पद हैं. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा निर्धारति वेतनमान का भुगतान किया जाएगा.
भर्ती के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां | |
पद का नाम | कुक |
पदों की संख्या | 9 |
वेतन | 19900 रुपए से 63200 रुपए |
योग्यता | मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन एवं ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव |
उम्र | 56 वर्ष से अधिक न हो |
कैसे करें आवेदन
आवेदक को ए-4 आकार के सादे कागज पर निर्धारित प्रारूप के आधार पर सभी जानकारियां साफ साफ लिखनी होगी. इस आवेदन-पत्र पर अपनी रंगीन फोटो लगाकर मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा. इन सभी दस्तावेजों को एक लिफाफे में रखने के लिए उसके ऊपर कुक हेतु आवेदन पत्र (आमेलन से) लिखकर रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा.
इस पते पर भेजे आवेदन : फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (सिविलियन भर्ती प्रकोष्ठ हेतु), मुख्यालय दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि-622004.