रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कर्नाटक में दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जाकर अमित शाह वहां की जनता का अपमान कर रहे हैं. कर्नाटक में 40% कमीशन वाली सरकार की चर्चा है. लेकिन उस पर अमित शाह मौन हैं. बता दें कि कर्नाटक की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि कर्नाटक में कांग्रेस विकास नहीं ATM ढूंढ रही है.
छत्तीसगढ़ में अटके हुए रिजर्वेशन बिल को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि आरक्षण की बात है तो गैर भाजपा शासित राज्य में राज्यपाल बिल रोक कर रखे हैं, यहां भी वैसी स्थिति है. सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश आ गया है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि बिल पर हस्ताक्षर होगा. केंद्र सरकार को एक निर्देश देना चाहिए, क्योंकि राज्यपाल की नियुक्ति वही करती है.
सीएम ने आगे कहा कि बच्चों की परीक्षा होनी है, भर्तियां होनी है, सब में रोक लगी हुई है. छत्तीसगढ़ की जनता के साथ क्यों बदला ले रहे हैं ? भर्तियां होंगी तो सरकार को लाभ मिलेगा बीजेपी के लोग ये सोचते हैं. जबकि ये छत्तीसगढ़ के लोगों का हक है, उनका अधिकार है, जो उन्हें मिलना चाहिए. छत्तीसगढ़ की जनता के साथ इस प्रकार का व्यवहार करते हैं तो वह युवा को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं.