राजनांदगांव। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर कलेक्टर जिला केसीजी, डॉ. जगदीश सोनकर के नेतृत्व व डॉ. रवि शंकर सत्यार्थी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के मार्गदर्शन में दोनों विकासखंड खैरागढ़ व छुईखदान के विभिन्न ग्रामों में मलेरिया उन्मूलन एवं बचाव हेतु जागरूकता शिविर लगाए गए एवं रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों द्वारा विभिन्न ग्रामों में मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी लगाने हेतु एवं घर के आसपास एवं ग्रामों में साफ सफाई पोखरो एवं स्थिर पानी की सफाई, जमे पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल डालने हेतु एवं पूरे आस्तीन के कपड़े पहनने हेतु बताया गया। वनांचल क्षेत्रों के ग्रामों में मलेरिया हो जाने पर तत्काल उपचार की सुविधा उपलब्ध है। अतः ग्रामीणों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उपचार करने हेतु बताया गया।