राजनांदगांव। जिला पुलिस राजनांदगाँव पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के नेतृत्व और निर्देशन में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लगातार खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधि जैसे सायकल रैली पुलिस बैंड का प्रदर्शन जैसे गतिविधि के माध्यम से ज़िला के गणमान्य नागरिक, पुलिसकर्मी, पुलिस परिवार महिला और बच्चें व खैरागढ़, पानाबरस, भेंडी, खपरिकला व डोंगरगढ़ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेल 100 मीटर, स्लो सायकल, कुर्सी दौड़, बॉल बाल्टी दौड़, चम्मच दौड़, मेहंदी, रंगोली, थाली सजाव, ड्रॉइंग पेंटिंग, वाद विवाद, सेमिनार, आर्म्स प्रदर्शनी मटकाफोड़, क्रिकेट, फ़ुट्बॉल, वॉलीबॉल, क़ब्बड्डी, सद्भावना दौड़ जैसे गतिविधियाँ में 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और शहिदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रोग्राम में पुलिस परिवार की महिला बच्चों, पुलिसकर्मी, और छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बाँसुरी वादक ओ पी देवांगन जिन्होंने आरप पैरी के धार गाने में बाँसुरी वर्सन का प्रदर्शन किए और क्रांति यादव छत्तीसगढ़ के लोक गायक जिन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी गाने में अपनी आवाज़ दिए है छत्तीसगढ़ महतारी गाना को गाये साथ साथ विशेष प्रस्तुति पूर्वी गोस्वामी कथक, देवी श्रीवास्तव जिमनास्ट, राजनांदगाँव के प्रसिद्ध मॉडल अतिश राजपूत के अपना अनुभव और पुलिसकर्मी के प्रति सम्मान व्यक्त किए।
पुलिस अधीक्षक पीटीएस इरफ़ान उल रहीम खान, ज़िला पुलिस अतिक्तिक पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे अतिक्तिक पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम अतिक्तिक पुलिस अधीक्षक पूप्लेश पात्रे व्ही ड़ी नंद, अर्जुन कुर्रे, नेहा वर्मा व प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी गण, अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी पुलिस परिवार गणमान्य नागरिक वॉलीबॉल संघ राजनांदगाँव बेसबाल संघ राजनांदगाँव के खिलाड़ी कोच उपस्थित रहे जिनको विभिन्न गतिविधियों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया व अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।