पंजाब ने बादल के बाद फिर एक हस्ती को खोया, पद्मश्री ओलंपियन बॉक्सर कौर सिंह का निधन

चंडीगढ़. कौर सिंह पंजाब के ही नहीं बल्कि भारत के प्रमुख बॉक्सरों में से एक थे. उन्होंने महान खिलाड़ी मोहम्मद अली के साथ फाइट की थी. कौर सिंह ने देश के लिए कई मेडल जीते थे. 1982 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार और 1983 में पद्मश्री दिया गया था.

ओलंपियन पद्मश्री मुक्केबाज कौर सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उन्होंने संगरूर के गांव खनाल खुर्द में आखिरी सांस ली. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनकी मौत पर शोक जताया है. साथ ही परिवार के साथ हमदर्दी जताई है.

कौर सिंह पंजाब के ही नहीं बल्कि भारत के प्रमुख बॉक्सरों में से एक थे. उन्होंने महान खिलाड़ी मोहम्मद अली के साथ फाइट की थी. कौर सिंह ने देश के लिए कई मेडल जीते थे. 1982 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार और 1983 में पद्मश्री दिया गया था.

उनके जीवन पर पंजाबी फिल्म भी बन चुकी है. मौजूदा पंजाब सरकार ने इस बार के सेशन में उनकी जीवनी को किताबों में शामिल किया है.

Olympian Padma Shri boxer Kaur Singh passed away

error: Content is protected !!