गरियाबंद। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बॉर्डर (Police-Naxalite encounter on Odisha border) में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए.
दरअसल, दंतेवाड़ा में जब नक्सली हमला हो रहा था, उसी वक्त ओडिशा के रायगढ़ पुलिस और गरियाबंद जिले के रायगढ़ सीमा के बीच नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. पुलिस को नक्सल विरोधी मोर्चे पर सफलता मिली है.
पुलिस के मुताबिक वास्तविक समय की खुफिया जानकारी के आधार पर, रायगढ़-सोभा (गरियाबंध-सीजी) सीमा पर माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया गया था. एसओजी और भाकपा (Maoist) के बीच मुठभेड़ हुई. भारी मात्रा में कैंप का सामान जब्त किया गया है.
बता दें कि इसी सीमावर्ती इलाके में उदंती इंदागाव दलम CG और ओडिशा में लगातार सक्रिय थी. पुलिस ने नक्सलियों को खदेड़ दिया. वहीं नक्सलियों की तलाश में लगातार सर्चिंग जारी है.